बुधवार, 9 सितंबर 2009
ब्लॉग नये रिकार्ड की और
आज ब्लागों की खोज में जिनोक्स नाम का हिन्दी ब्लॉग देखने को मिला जिस पर ब्लोगर ने कुछ भी तो नही लिखा हे जो ब्लोगर ने लिखा हे वो भी दो शब्दों में ,न इस ब्लॉग पर में ही कुछ लिख रहा हू;न आप ही कुछ लिखें फिर भी ब्लोगर ने चित्रों के अतिरिक्त वो सब कुछ दिखा या हे जिस की जरूरत उस ने समझी मुझे गर्व हे की में इस ब्लॉग कोबनाने वाले से कुछ सिख पाया आज दुनिया का हर आदमी कुछ नया करना चाहता हे ,मेने यहाँ नई बोतल में पुरानी शराब देखि वाहवाह बोलने को दिल करता हे ,नया -नया प्रयास अवश्य ही सराहने के योग्य हे हिन्दी ब्लॉग की खोज में या आपका ब्लॉग ढूंड क्र देखना नभूलना जिनोक्स से में उमीद करता हू की इस जगहा कुछ और नया पन दिखावें सुंदर से प्रयास के लिए मेरा समर्थन इनके साथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें