जरूरत क्या है ?
पानी की बचत
बिजली की बचत
रोटी कपडा और मकान
हर घर में
एक दूकान
दूकान पर नोकर
दरवाजे पर कार
सब के सब बेकार
जरूरत है तो
सब्र -संतोष की
शान्ति अम्नकी
जरूरत हे
ऐसे राजा की
जो सेवा करे प्रजा की
जरूरत हे
सुरक्षा की
जरूरत है भाई-चारे की
अच्छे पडोस की
जरूरत हे ऐसे
जरुरतमंदों की
बुधवार, 30 सितंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें