शनिवार, 19 दिसंबर 2009

 इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) स्वाइन फ्लू का पता लगाने के लिए कम कीमत वाले ऐसे किट के विकास पर काम कर रहा है, जिससे महज पांच मिनट के अंदर इसके वायरस का पता चल सकता है।आईसीएमआर के डिप्टी डायरेक्टर जनरल एम. राजामणि ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टूल पॉलीनियल चेन रिएक्शन पद्धति पर आधारित एक सिंपल किट होगा। गौरतलब है कि देश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इससे अब तक 700 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस किट की कीमत 1800 रुपये से 2000 रुपये के बीच रहने का अनुमान है।
वाह री खबर हर तरफ से डॉक्टरों की कमाई
                              गरीब जाए भाड़ में , क्या स्वाइनफ्लू  की खबर इसी लिए फेलाई

कोई टिप्पणी नहीं:

यह ब्लॉग खोजें

jrurt

jrurt
jrurt

मेरी ब्लॉग सूची

फ़ॉलोअर